एक्ज़िमा (Eczema) जिद्दी रोग पक्का ईलाज | Eczema Treatment | Home remedies for eczema | Aayu Shakti
एग्जिमा एक त्वचा रोग है बहुत ही जिद्दी रोग है| इस रोग को ठीक करने के लिए शारीरिक और रक्त की शुद्धि जरूरी है, शरीर की शुद्धि के लिए डाइट में चेंज करना जरूरी है| आँतो को साफ करने के लिए रोजाना फल सलाद, कच्ची सब्जियों के रास, मोटे अनाज की रोटी खानी चाहिए, इसके अलावा रोजाना टिंडे का सूप बनाकर पीना चाहिए, टिंडे का सूप पीने से आँतो में जमा गंदगी सारी बाहर निकल जाती है| शरीर की शुद्धि और रक्त की शुद्धि दोनों के लिए सप्ताह में एक बार उपवास करना जरूरी है, उपवास में खट्टे फलों का जूस आधा पानी मिलाकर पीना चाहिए| दिन में दो या तीन बार दो दो चम्मच शहद ताजे पानी में मिलाकर पीना चाहिए इसके अलावा नारियल पानी पी सकते हैं| कुंजल क्रिया करने जरूरी है इससे पेट में जमा पित्त, कफ और गंदगी सब बाहर निकल जाती है| रक्त की शुद्धि के लिए सुबह-सुबह नीम की ताज़ी कोपल चबानी चाहिए| नीम न मिले तो सुबह शाम तो दो-दो गोली नीम वटी की खानी चाहिए| एग्जिमा को जड़ से ठीक करने के लिए एग्जिमा ग्रस्त स्थान पर गीली मिट्टी का लेप लगाना चाहिए और 1 घंटे लगाकर रखें, बीच-बीच में गीला करते रहें और 1 घंटे बाद मिट्टी धो लें, अगर पूरे शरीर में एग्जिमा है तो पूरे शरीर पर मिट्टी का घोल लगाना पड़ेगा| मिट्टी के बाद अगर ड्राइनेस आ जाए तो नारियल तेल हल्का-हल्का सा लगा ले| चीनी, नमक और मिर्च मसालों का भोजन नहीं खाना चाहिये| सिंथेटिक कपड़े नहीं पहनने चाहिए और साबुन का प्रयोग ना करके मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करना चाहिए| ऐसा करने से धीरे-धीरे ठीक होने लग जाता है|
Eczema is a skin disease; it is a very stubborn disease. To cure this disease, purification of body and blood is necessary, for purification of body it is necessary to change the diet. To clean the intestines, fruit salad, raw vegetable juice, coarse grain bread should be eaten daily, apart from this, make and drink tinde (Indian round gourd) soup daily. It is necessary to fast once a week for both purifications of the body and purification of blood, in fasting, juice of citrus fruits mixed with half water should be drunk. Two or three teaspoons of honey mixed with fresh water should be drunk twice or thrice a day, apart from this you can drink coconut water. It is necessary to perform Kunjal Kriya, due to which all the bile, phlegm and dirt accumulated in the stomach come out. For purification of blood, fresh neem saplings should be chewed early in the morning. If neem is not available, then two tablets of neem vati should be taken in the morning and evening. To cure eczema from the root, apply wet soil on the eczema affected area and keep it for 1 hour, keep wetting in between and wash the soil after 1 hour, if there is eczema in the whole body then the soil on the whole body solution has to be applied. If dryness comes after the soil, then apply coconut oil lightly. Food should not be eaten with sugar, salt and chili spices. Synthetic clothes should not be worn and instead of using soap, multani mitti should be used. By doing this gradually it starts getting better.
——————————————
#Eczema #Khujli #Allergy #DrSudhaRaniVerma #AayuShakti
——————————————
source